विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी ने कहा कि फ़िलिस्तीन पर ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ा करने वाले ज़ायोनियों ने कई साल से अपराध किए और इस कोशिश में लगे रहे कि अपने जाली शासन को पश्चिमी एशिया में सबसे डेमोक्रेटिक व्यवस्था के रूप में प्रचारित करें।
उन्होंने कहा कि मगर अब ज़ायोनी डिक्टेटरों के चेहरों से नक़ाब हट चुकी है और वहं प्रदर्शनकारियों को कुचला जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री को चेतावनी दी है कि इस्राईल गहरी खाई की कगार पर खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि इस्राईल में हालात ख़राब हैं, नेतनयाहू की सरकार के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
342/